दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अगस्त। को सेवा सहकारी समिति बोरीगारका में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 200 मिट्रीक टन का खाद गोदाम का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मंत्री द्वारा सेवा सहकारी समिति बोरीगारका में नवीन खाद गोदाम का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर वर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग द्वारा की गई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देवेन्द्र देषमुख, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, जितेन्द्र साहू महासचिव प्रदेष कांग्रेस कमेटी, योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग, झमित गायकवाड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, राकेश हिरवानी कृषि सभापति जनपद पंचायत, नंदकुमार सेन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, डीकेन्द्र हिरवानी, अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, गुंजेश्वरी शत्रुहन साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बोरीगारका थी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोरीगारका एवं सेवा सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्य्रम के दौरान माननीय ताम्रध्वज साहू केबिनेट मंत्री छग शासन का जन्मदिन भी मनाया गया। जिसके पश्चात मंत्री को जन्मदिन के बधाई देने वालो का तांता लगा रहो। कार्यक्रम में पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी, नंदकिशोर साहू, शाखा प्रबंधक सेलूद एवं संतोष कुमार समिति प्रबंधक, गणेश साहू, जागेश्वर साहू सहित सेवा सहकारी समिति बोरीगारका के समस्त कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।