दुर्ग
पूर्व मंत्री रमशिला ने लगवाया कोरोना टीका
08-Aug-2021 8:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लोगों को टीका लगाने किया आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 8 अगस्त। पूर्व कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग रमशिला साहू कोरोना वेक्सिन लगाया वही कोरोना संक्रमण बचाव और सुरक्षा के लिए सभी 18 + के लोगों को वैक्सिन लगाने की अपील की व कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी जनता को मुफ्त वैक्सिन सभी सरकारी अस्पतालों में लगाया जा रहा है जहां पहुंच जरूर लगाए, हमे पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ को कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य बनाना है ।
सबको वेक्सिन लगाना है, कोरोना मुक्त देश बनाना है। के नारा को साकार रूप देने के लिए हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि इस संक्रमण के मुक्ति पाने सभी वेक्सिन जरूर लगाए। आने वाले समय में बच्चों को भी वेक्सिन की सुविधा होगी जिससे शतप्रतिशत संक्रमण से छुटकारा मिलेने में सहायक होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे