दुर्ग

कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
07-Aug-2021 6:39 PM
कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 7 अगस्त।
खाद की किल्लत के मद्देनजर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी द्वारा नगरपालिका  के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठजनों ने विरोध प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार से अविलम्ब रासायनिक खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की ।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु मांग के अनुरूप रासायनिक खाद पूर्ति नही होने से हो रही  तकलीफ एवं बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों से भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।  
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष कुम्हारी राजेश्वर सोनकर ने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा हरसंभव प्रयास जारी है कि किसान भाईयों के कष्टों का निवारण हो ।  समर्थन मूल्य, मजदूर कृषकों को आर्थिक सहायता गरीब असहाय परिवार के बच्चों को स्तरीय शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल और भी लोक हितकारी कार्यक्रम सतत जारी है। 

जिला किसान मोर्चा ग्रामीण विशाल देशमुख ने अपने संबोधन में किसानों के प्रति केंद्र की रूखे व्यवहार के प्रति आलोचना करते हुए तत्काल प्रदेश के किसानों के हिस्से की रासायनिक खाद तत्काल आपूर्ति किए जाने की मांग की । इसी को लेकर एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार अहिवारा अजीत चौबे को सौंपते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश के किसानों के हित में प्रधानमंत्री  से मांग की गई है कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ सीजन हेतु मांगी गई 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति अविलंब पूर्ण कर प्रदेश के किसानों को राहत पहुंचाई जाए ।

विरोध प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल, नगरपालिका उपाध्यक्ष के. रवि कुमार कुम्हारी, पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, यूजेन्द्र साहू, राकेश कुर्रे, नीतू रावते, जानकी ध्रुव, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, अशोक साहू, तीरथ पटेला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूर्व नपाध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय, रामेश्वर सोनकर, चंद्रप्रकाश साहू, संदीप निरंकारी, रोहित कुर्रे, ओमप्रकाश यादव, आकाश देवांगन, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समस्त ब्लॉक युवक कांग्रेस के  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट