दुर्ग

कांग्रेस ने बिजली दर बढ़ाकर जनता को ठगा-जितेंद्र
07-Aug-2021 6:36 PM
कांग्रेस ने बिजली दर बढ़ाकर  जनता को ठगा-जितेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 अगस्त। 
छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा ने जारी  विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पचास प्रतिशत बिजली माफी का झूठा वादा करके  राज्य में सरकार बनाई है। अचानक बिजली दर में लगभग 8 प्रतिशत बढोत्तरी करके छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगा है। अब छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही। 

महंगाई का रोना रोने वाली और हर चौक-चौराहों पर महंगाई के नाम पर नौटंकीनुमा प्रदर्शन कर झूठ फरेब  की खिचड़ी फैलानी  वाली कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार ने अब जनता की जेब काटने का नया तरीका बिजली दर बढ़ाकर कर लिया है। बिजली बिल हाफ़ का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने बिजली की औसत दरों में सीधे-सीधे 08 फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी है। श्री वर्मा ने कहा कि  इससे बड़ी धोखेबाज़ी क्या हो सकती है।

वर्मा ने कहा कि बिजली बिलों की नई दरें एक अगस्त से लागू कर दी गई, जबकि इसकी घोषणा एक दिन बाद सोमवार दो अगस्त को की जा रही है इस कोरोना काल में बिजली दरों में यह अनाप-शनाप बढ़ोतरी करके प्रदेश सरकार ने जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है । नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली की औसत दर 6.41 निर्धारित की है जो पिछले वर्ष 5.93 प्रति युनिट थी। यह दर अब पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति युनिट ज़्यादा है।

प्रदेश की जनता जब कोरोना नामक महामारी से जूझ रही है,  तब जनता को राहत देने के बजाय प्रदेश सरकार डाका डालने पर आमदा है। महंगाई के नाम पर झूठा राग अलाप कर केंद्र सरकार के ऊपर सडक़ पर धरना प्रदर्शन कर रही है।कांग्रेस के राज में प्रदेश जिस तरह डूब रहा है, वित्तीय हालात खऱाब हैं, उस स्थिति में जनता की जेब ही हर बार काटी जाएगी। प्रदेश सरकार ने वितीय अनुशासनहीनता कर जो कजऱ्ों का बोझ लादकर प्रदेश को घाटे में ला कर रख दिया है उसकी भरपाई यह सरकार अब जनता से ही करेगी। अब प्रदेश की जनता इस प्रदेश सरकार को सबक सिखाने तैयार हो जाए। श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विगत विधानसभा चुनाव में किसानों को धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर बिजली बिल आधा करने का झूठा दिलासा देकर सत्ता पर काबिज हुई है। 
 


अन्य पोस्ट