दुर्ग

पौधे लगाना व सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी-हर्षा
07-Aug-2021 6:35 PM
पौधे लगाना व सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 अगस्त।
पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत अचानकपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेत्री हर्षा लोकमणि चन्द्राकर ,क्षेत्र के    जनपद सदस्य निर्मलाजयवर्मा, ग्राम उपसरपंच नेहा शर्मा ,पूर्व सरपँच कस्तूरी बाई साहू थी। 

आयोजन ग्रामीण कैलाश साहू द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो द्वारा आम ,निम, बरगद, अमरूद, नींबू, सहित अन्य कई फलदार व इमारती वृक्षों का रोपण किया गया। 
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि पौधा रोपण किया जाना ,आज के आधुनिक परिवेश में काफी आवश्यक हो चुका है। जल के साथ साथ पौधा बचाव व उगाव हर एक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। वही रोपण पश्चात पौधों के संरक्षण हेतु स्थप ग्रहण भी किया गया। 

इस अवसर पर  पंच युवराज साहू सदस्य सोसायटी सेलूद, भानु साहू अनिल शर्मा,भाजपा बूथ अध्यक्ष पिंटू साहू,कैलाश साहू , जितेंद्र यादव,उत्तम धनकर,दीपा निर्मलकर, चंपा निर्णलकर, चंपा साहू, खिलेद्री निर्मल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट