दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 अगस्त। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाक़ात की। सुश्री पांडेय ने केंद्रीय मंत्री को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम ,जो दुर्ग शहर का एकमात्र बड़ा स्टेडियम है,की दुर्दशा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि रविशंकर स्टेडियम दुर्ग शहर की पहचान है और दुर्ग के सभी बड़े खेल आयोजन और कार्यक्रम यहीं आयोजित होते हैं। लेकिन यह दुर्भाग्य किए बात है कि सही रख रखाव के अभाव में आज यह स्टेडियम जर्जर हो चुका है।
उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि उक्त स्टेडियम के पुनर्निर्माण हेतु केंद्र अपने मंत्रालय से बजट जारी करे जिससे इसे पुन: बनाया जा सके और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिले। मंत्री जी ने इस पर तुरत हामी भरते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण केंद्र के बजट से किया जायेगा और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएँगी।
सरोज पांडेय ने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि ग्रामीण खेलों की प्रतोयोगिता आयोजित करने हेतु केंद्र से वित्तीय सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमारे कई भारतीय खेल ऐसे हैं तो मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाते है, जैसे की कबड्डी, खो खो मलखम्ब आदि। हमारे पास प्रतिभाओं कमी नहीं है लेकिन प्रोत्साहन के अभाव में धीरे धीरे यह परंपरा दम तोड़ रही है। इसे प्रोत्साहन देने के लिए इसकी प्रतियोगिता आयोजित करना चाहिए जिससे बच्चों में इसके प्रति रुचि जागृत होगी। इस पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने अपनी सहमति जताई और सुश्री सरोज पांडेय जी को उनकी इस अनुकरणीय सोच के लिए धन्यवाद भी दिया।
सुश्री पांडेय ने प्रदेश के चार जिलों, दुर्ग ,बेमेतरा ,कोरबा और महासमुंद के लिए इस आयोजन हेतु प्रति जिले में 1 करोड़ की राशि प्रदान करने का आग्रह किया जिसे माननीय मंत्री जी ने तुरंत ही मान लिया।