दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 अगस्त। नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाने व लोगों रक्तदान का संदेश देने पत्नी पूर्वी आढ़तिया, पुत्र कुणाल के साथ दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयासों से अब लोगों में रक्तदान व नेत्रदान के प्रति जागरूकता आ रही है,रक्तदान के दैरान ब्लड बैंक में कुलवंत भाटिया,हरमन दुलाई,डॉ. अनिल अग्रवाल, लतिका मैडम, डॉ. जिज्ञासा मौजूद रहे व रक्दानियों का उत्साह बढ़ाया। पूर्वी आढ़तिया ने कहा आज जन्मदिन पर रक्तदान कर बहुत खुशी हो रही है जन्मदिन पर इस नेक पहल का श्रेय मै नवदृष्टि फाउंडेशन को देना चाहती हूँ, कुलवंत भाटिया ने कहा आढ़तिया परिवार लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है व हर अवसर पर समाज हित व समाज को जागरूक करने सकारात्मक कार्य करता रहा है राज आढ़तिया ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर रक्तदान का उपहार दिया जो मिसाल है। राज आढ़तिया ने दुर्ग जिले में सर्वाधिक बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया है,हरमन दुलाई ने पूर्वी आढ़तिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिवार क रक्तदान पर बधाई दी एवं कहा इस रक्तदान से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए व हर अवसर पर रक्तदान को आदत बनाना चाहिए।
दूसरी ओर राजनांदगाव में आरम्भ एक प्रयास व नवदृष्टि फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुआ जंहा नवदृष्टि राजनांदगाव व अआर्म्भ एक प्रयास के सदस्य मौजूद रहे
नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, ,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने पूर्वी आढ़तिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व आढ़तिया परिवार को साधुवाद दिया