धमतरी

मोदीराज: सात साल की उपलब्धियां बताने विधायक ने ली बैठक
28-May-2021 7:38 PM
मोदीराज: सात साल की उपलब्धियां बताने विधायक ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 मई।
जब पुरा देश कोरोना माहमारी से त्राहीमाम कर रहा है, ऐसे में भाजपा द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने सेवा ही संकल्प कार्यक्रम चलाने की तैयारी की जा रही है । 
गुरुवार को पांच जनपथ स्थित अपने आवास में पार्टीजनों की बैठक लेकर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई, जिसके मुताबिक मोदीराज के सातवें वर्ष कार्यकाल पुर्ण होनें पर 31 मई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘सेवा ही संकल्प’  के तहत कुरुद विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान , मास्क, सेनेटाइजर,  और फल वितरण किया जाएगा ।  उन्होंने नरेंद्रमोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, धारा 35्र की समाप्ति, राममंदिर निर्माण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जनधन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, धारा 370 समाप्ति और भारतमाला परियोजना को बताते हुये जन-जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकार ने बताया कि गांवो के गरीब बस्तियों में दस हजार मास्क वितरण किया जायेगा। सत्संग आश्रमों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण तथा कुरुद एवं भखारा अस्पताल में मरिजों को फल वितरण किया जाएगा । इसके अलावा  कुरुद भखारा और मेघा कार्यालय में रक्तदान भाजयुमो और महिला मोर्चा सखी के द्वारा होगा । 

बैठक में भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, ज्योति चंद्राकर, गौकरण साहू, भानू चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, रामस्वरुप साहू, श्याम साहू, पुष्पेंद्र साहू, होरीलाल साहू, आनंद यदु,  कृष्णकांत साहू, भोजराज चंद्राकर, प्रभात बैस, मुलचंद सिन्हा, कामता साहू, सत्यम चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर आदि  शामिल थे ।
 


अन्य पोस्ट