धमतरी
तेंदुए के हमले से मृत बालक के परिजनों को विधायक ने बंधाया ढांढस, दी सहायता राशि
17-May-2021 5:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 मई। आठ वर्षीय बालक आशीष कुमार नेताम के तेंदुए के हमला से मौत की खबर सुनकर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ग्राम मुकुंदपुर पहुंच कर उसके माता-पिता से मिलकर ढांढस बंधाया एवं ग्रामवासियों को जंगली जानवर से संभल कर रहने की समझाईश दी। क्योंकि गांव पूरा पहाड़ों एवं जंगलों से घिरा हुआ है। साथ ही सरंपच को निर्देशित किया कि 5 व्यक्ति की टोली बनाकर सतत् निगरानी रखें।
इस दौरान विधायक ने बालक के माता-पिता को 5000 रुपये सहायता स्वरूप दिए एवं वहां उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, सरपंच राजेश कोर्राम एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे