धमतरी

प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में सिहावा विधायक शामिल हुई
15-May-2021 5:23 PM
प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में सिहावा विधायक शामिल हुई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना की द्वितीय लहर के संबंध में आवश्यक वर्चुअल बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आहुत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण इस बैठक में उपस्थित थे।

 बैठक में छत्तीसगढ़ में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं सुविधाओं के बारे में विस्तृत विवरण पेश किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने, वेंटिलेटर आपरेटरों की कमी को दूर करने हेतु प्रशिक्षण करवाने, पोस्ट कोविड डिसीज हेतु विशेष सेंटर बनाने, प्राइवेट अस्पतालों पर नियंत्रण के बारे में चर्चा की तथा खाद बीज के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त की।
इस दौरान सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सिहावा विधानसभा में सीटी स्केन, ईसीजी मशीन, सोनोग्राफी मशीन की मांग की एवं धमतरी जिले में एक आरटीपीसीआर लैब की स्थापना करने, मगरलोड में 20 बेड आक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर की स्थापना, वनोपजों के नगद भुगतान,मनरेगा का शीघ्र भुगतान के साथ ही हाथियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र में गर्मी के फसल की क्षति का मुआवजा शीघ्र प्रदान करने की मांग रखी। कोरोना काल में डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों एवं समस्त फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा की जा रही अच्छे कामों की प्रशंसा विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष किया।

 


अन्य पोस्ट