धमतरी

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव की ली जानकारी
13-May-2021 5:42 PM
कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव की ली जानकारी

वीसी से प्रभारी मंत्री से जुड़े कांग्रेसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

धमतरी, 13 मई। मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारी, विधायक, महापौर जिला पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि राजनीतिक प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई। 

उक्त बैठक में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से धमतरी जिला में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण काबू की स्थिति में है। पॉजिटिव केसों में गिरावट आई है, जो लगभग प्रतिदिन 300 के आसपास हो गई है। 

अस्पतालों में भी पर्याप्त मात्रा में अभी बेड उपलब्ध है। और साथ ही बताया कि कांग्रेस संगठन के द्वारा लगातार इस कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सेवा करते हुए जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन 500 से 600 टिफिन उनके घरों या अस्पतालों में पहुंचाई जा रही है। व अन्य सामाजिक संगठन भी इस कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हंै। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री से धमतरी जिला में आरटी पीसीआर लैब, कोरोना संक्रमण के तीसरा स्टेज को देखते हुए अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड आरक्षित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार में तेजी लाने, जिला में टीकाकरण की संख्या को बढ़ाने, किसानों की धान कटाई संपन्न होने के पश्चात धान बेचने की परेशानी को देखते हुए मंडी को खोलने की मांग की गई। 

बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मगरलोड राजेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट