धमतरी

नर्सों का किया सम्मान
12-May-2021 5:24 PM
नर्सों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मई। 
विश्व नर्स दिवस पर ग्राम पंचायत सांकरा के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्सों का सम्मान किया गया। शारदा ठाकुर, कविता साहू व अन्य लोगों का श्रीफल भेंट कर व गुलाल से तिलक लगाकर कर सम्मान किया।नर्सों के कार्यों की सराहना की तथा इस कोरोना काल में सभी का हौसला अफजाई किया गया। 

इस मौके पर जनपद सदस्य सांकरा सुलोचना साहू, ग्राम पंचायत सचिव सांकरा मदन सेन, सुरेश धु्रव पटवारी, कम्प्यूटर आपरेटर ईश्वर मत्सयपाल, राजू पटेल, डॉ.किशोर सार्वा सहित समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट