धमतरी
लसकी मरकाम के एमबीबीएस डॉक्टर बनने पर हर्ष
11-May-2021 6:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 11 मई। विकासखण्ड नगरी के ग्राम डोंगरडुला निवासी टेमन मरकाम व हंसादेवी मरकाम की पुत्री लसकी मरकाम ने मेडिकल कॉलेज रायपुर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर ली है। वह प्रारंभ से ही प्रतिभावान रही है। वह जिला अस्पताल धमतरी में ज्वाईनिंग ले चुकी है। इससे महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। लसकी के एमबीबीएस डॉक्टर बनने से नगरी आदिवासी अंचल गौरवान्वित हुआ है। डॉ.लसकी आदिवासी नेता टेश्वर धु्रव, पंकज धु्रव, पन्ना धु्रव व गोकुल धु्रव की भांजी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम डोंगरडुला के ग्रामवासियों के अलावा क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे