धमतरी

टीकाकरण पर भाजपा राजनीति करने के बजाय सहयोग करें-डॉ.लक्ष्मी
04-May-2021 5:40 PM
टीकाकरण पर भाजपा  राजनीति करने के बजाय  सहयोग करें-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 मई।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को नि: शुल्क कोविड टीकाकरण 1 मई से लगाने घोषणा की थी। घोषणा अनुसार प्रदेश में कोविड टीकाकरण का प्रारंभ किया गया है और समयबद्ध कार्ययोजना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी को नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। 

धमतरी जिले में भी सिहावा, कुकरेल, मोंहदी, कचना, पोटियाडीह, डोडक़ी, आदि केन्द्रों में लगभग 196 युवाओं ने टीका लगवाएं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चाहे वह किसान हो मजदूर हो चाहे व्यापारी हो या चाहे आमजन हो एक से बढक़र एक निर्णय लेकर जनहित में कार्य किए है। 

प्रदेश सरकार ने छग की जनता को बचाने के लिए केन्द्र सरकार से वैक्सीन की मांग की लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने साफ कह दिया वैक्सीन जुलाई में मिलेगा। क्या जुलाई तक छग की जनता कोरोना की बीमारी को झेलती रहेगी। तब छग के मुखिया ने विधायक निधि के माध्यम से त्वरित टीकाकरण का शुभारंभ कर दिया है। छग के मुखिया के सोच कितना उदार है, उसको समझना चाहिए कि उन्होंने सबसे पहले अंतिम छोर के व्यक्तियों को टीकाकरण का लाभ दिया है।

वहीं भाजपा टीकाकरण में सहयोग करने के बजाय राजनीति करने पर उतर आई है। भाजपा टीकाकरण में भेदभाव का बेबुनियाद आरोप प्रदेश सरकार पर लगा रही है, जो निंदनीय है। अंत्योदय की बात करने वाले भाजपाईयों का दोहरा चेहरा आज सब  के सामने आया है। भाजपा कभी गरीबों का भला नहीं चाहती है।

विधायक ने आगे कहा कि भूपेश सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण 1 मई से समूचे प्रदेश में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण में प्रथम प्राथमिकता के आधार पर अंत्योदय कार्डधारियों को रखा गया है, जो मानवीय आधार पर उचित है और आगे जैसे-जैसे टीका प्रदेश को मिलता जायेगा सभी का टीकाकरण किया जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट