धमतरी

भाजपा के विरोध-प्रदर्शन पर कांग्रेस का पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 अप्रैल। प्रदेश संगठन के आहृवान पर भाजपाइयों द्वारा घर बैठे किए गए प्रदर्शन को कांग्रेस ने इसे विपक्षी दल की ओछी मानसिकता कऱार दिया। कुरुद एवं भखारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोनाकाल के बेहद ही खराब दौर से गुजर रहा है। इस कठिन वक्त में भुपेश सरकार जरुरी सुविधाएं मुहैया करा लोगों की जान बचाने में जुटी है। लेकिन आपदा में भी दलगत राजनीति कर भाजपा घर बैठे धरना प्रदर्शन कर घटिया राजनीति कर रही है।
जारी विज्ञप्ति में विरोधियों को आड़ हाथों लेते हुए कांग्रेेसी नेताओं ने कहा कि ऐसे नाजुक वक्त पर सहयोग व सेवा कार्य करने के बजाय भाजपाई निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हंै। केन्द्र सरकार के तमाम अंडग़ों के बावजूद भूपेश सरकार जनसेवा का कार्य कर रही है जो भाजपा को यह रास नहीं आ रहा। प्रदेश सरकार मई-जून के राशन को निशुल्क प्रदान करने , जरुरी दवा एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था,18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करने जैसे काम कर रही है । कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मरीजों व परिजनों को राशन, भोजन, एम्बुलेंस, ब्लड एवं अस्पताल में एडमिट कराने भरपूर सहयोग दे रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन को ध्यान भटकाने वाला फार्मूला बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की बद-इंतजामी के चलते देशवासी बेमौत मर रहे हैं, अस्पताल, दवा और आक्सीजन के अभाव में सडक़ों पर लोग मर रहे हैं। कुप्रबंधन एवं बड़बोले नेताओं की वजह से विश्व पटल पर हो रही थू-थू से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा विरोध की नौटंकी कर रही है।