धमतरी
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 अपै्रल। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना का प्रकोप है उसका प्रभाव भारत सहित छत्तीसगढ़ में भी है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ शहर ही नहीं गांवों में भी इसका कहर है।
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने अस्पतालों मे आक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर एवं दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करा रही है। सिहावा विधानसभा के नगरी नगर पंचायत सहित, राजपुर, बेलरगांव, सांकरा, बेलरबाहरा, घटूला एवं दूरस्थ वनांचलों में भी कोरोना का प्रभाव है।
ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने 1 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के 1 करोड़ लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण का लाभ मिलेगा।
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही 2 माह (मई - जून) का राशन भी मुफ्त में दिया जाएगा जिससे सभी लोगों को राहत मिलेगी एवं मनरेगा से भी लोगो को आजीविका का साधन प्रदान कर रहे है जो कि इस संकट के दौर में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करने हेतु आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ के मुखिया ने जो अति संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए सराहनीय कदम उठाया है। मैं सिहावा विधानसभा की जनता की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करती हूं।