धमतरी

भाजपा पहले पीएम केयर का हिसाब मांगे-पंकज
25-Apr-2021 6:58 PM
भाजपा पहले पीएम केयर का हिसाब मांगे-पंकज

नगरी, 25 अप्रैल। कांग्रेस नेता पंकज माधव सिंह धु्रव ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए भाजपाई नेताओं को पी एम केयर का हिसाब मांगने की चुनौती दी है।  पंकज ध्रुव ने भाजपा पर आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हिस्से का जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि 18 हजार करोड़ रुपए के लिए कभी भाजपा केंद्र की सरकार से कभी सवाल पूछेगी क्या ? ऑक्सीजन की भारी किल्लत है इसके बावजूद ऑक्सीजन विदेशों को सप्लाई करके केवल चेहरा चमकाने का प्रयास किया गया जिसका खमियाजा आज देश की जनता भुगत रही है।

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 वर्ष से अधिक के टीके का खर्चा स्वयं उठाने की घोषणा की है।  

भाजपा में जरा सी हिम्मत है तो उन्हे केंद्र से पूछना चाहिए एक टीके का मूल्य अलग - अलग क्यों है।
केंद्र को जहां टीका 150 रुपया में वही राज्य सरकारों को 400 में बेच रही है जो सर्वथा अनुचित है। भाजपा हमेशा आपदा में अवसर की तलाश करती रही है। 

भूपेश सरकार से हिसाब मांगने के बजाय पी एम केयर का हिसाब मांगने की सलाह देते हुए श्री ध्रुव ने भाजपा से पूछा है की पी एम केयर से जो वेंटिलेटर 68 दिए है उनमें से 58 खराब क्यों है क्यों खराब वेंटिलेटर छत्तीसगढ़ को दिया गया। इसी वजह से पी एम केयर को सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया है।  भाजपा को नसीहत देते हुए श्री ध्रुव आगे कहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से लडऩे के लिए 800 करोड़ रुपए जारी करते हुए टीकाकरण सभी के लिए मुफ्त लगाने की घोषणा किया है। 
ये सभी चीज भाजपा को दिखाई नहीं दे रही है भाजपा शासित राज्यो की क्या स्थिति कोरोना महामारी में है पहले उसे देखे।
 


अन्य पोस्ट