धमतरी

भाजपा वैश्विक महामारी में ओछी राजनीति ना करें-देवांगन
24-Apr-2021 9:27 PM
  भाजपा वैश्विक महामारी में ओछी राजनीति ना करें-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 अपै्रल। भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान धमतरी जिले के भाजपा नेताओं के द्वारा अपने घरों में प्रदेश सरकार के खिलाफ की गई वर्चुअल धरना प्रदर्शन पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी धमतरी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा को ओछी राजनीति करना बंद करने नसीहत दी।

श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा के नेता ये ना भूले की ये उन्हीं की पार्टी है।  जिसके शासन में आंख फोड़वा और नसबंदी कांड जैसे शिविर लगाकर सैकड़ों प्रदेशवासियों की हत्या कर अपने हाथ खून से रंगे हुए थे। आज वही पार्टी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर राज्य की भूपेश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाकर सरकार की छवि धूमिल कर आम जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा के कार्यकर्ता ना भूलें कि उसकी शासन में प्रदेश के कितने  बेगुनाहो को जान गवानी पड़ी है। उसके शासन में हुई आंख फोड़वा और नसबंदी कांड में ना जाने कितने बच्चों को अपनी जन्म देने वाली ममतामयी मां से अनाथ होने का दर्द आज भी झेलनी पड़ रही है। जिस कांड से भाजपा पार्टी समूचे छत्तीसगढ़ में हाहाकार मचाया हुआ था। वही पार्टी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में ओछी राजनीति करने उतारू हो रहे है, जो आज अपने अपने घरों में घुस कर वर्चुवल विरोध प्रदर्शन कर रहे है, आखिर भाजपा के नेताओं को किस चीज का विरोध है। क्या भूपेश बघेल 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क टीका लगाने की घोषणा से या प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा की जा रही समुचित व्यावस्था से। भाजपा के लोगों को भूपेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिलने पर बौखलाए हुए है और सरकार पर मनगढ़त आरोप लगाकर अपनी राजनीति रोटी सेंकने में लगे हुए है। जबकि प्रदेश में भूपेश की सरकार क्षेत्र की हर वर्ग के लोगों के सुरक्षा एवं जानमाल की हानि से बचाने नि:शुल्क कोविड का टीका लगाने घोषणा भी कर दिए है। जिसके चलते आज हर गांव व हर एक मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार एक वैक्सीन का तीन अलग-अलग मूल्य निर्धारित कर राज्य सरकार को और अधिक भार लगाने में लगे हुए है।

ईश्वर देवांगन ने कहा है कि भाजपा के नेताओं को भूपेश बघेल के खिलाफ वर्चुवल धरना प्रदर्शन करने के बजाए केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करना चाहिए, जबकि छत्तीसगढ़ के तमाम भाजपा के नेता चाहे वह पार्षद हो, अध्यक्ष हो विधायक हो या सांसद या राज्यसभा सांसद हो सब के सब सीएम फंड के बजाय पीएम फंड में सहयोग किया है। भाजपा के लोगों को प्रदेश सरकार को कोसने का अधिकार ही नहीं है। अगर हिम्मत है, तो  प्रधानमंत्री में खिलाफ अपना वर्चुवल धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार को सहयोग करने की मांग करे तब माना जाएगा कि भाजपा के लोग जन हितैषी के किए धरना प्रदर्शन कर रहे है। वरना अपनी राजनीति रोटी सेंकने की ओछी राजनीति बंद करे।


अन्य पोस्ट