धमतरी

कोरोना राहत के लिए प्रभारी मंत्री तत्काल राशि प्रदान करे-कविन्द
24-Apr-2021 9:26 PM
 कोरोना राहत के लिए प्रभारी मंत्री तत्काल राशि प्रदान करे-कविन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 अपै्रल। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के नितांत अभाव को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को अविलंब राहत राशि की घोषणा करना चाहिए। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रविन्द्र जैन का। जिले में कोरोना के केसेस प्रतिदिन 700 से अधिक पहुंच चुके हैं, जबकि उसके अनुपात में स्वास्थ्य सुविधाएं अत्यंत सीमित है। न पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर हैं न ही ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो रही है।

सीटी स्कैन मशीन की जिले में नितांत आवश्यकता है। ऐसी आपात स्थिति में एक सर्वसुविधायुक्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की संरचना तत्काल खड़ी करने की आवश्यकता है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं जिले में जितने भी कांग्रेस के बड़े नेता है। उनसे ये आग्रह है कि वे इस संबंध में प्रभारी मंत्री को पत्र लिखें। डीएमएफ फण्ड की 100 प्रतिशत राशि अविलंब कोरोना राहत हेतु जिले को प्राप्त हो तथा ऐसी समस्त निधि जो प्रभारी मंत्री के अधिकार क्षेत्र में है।

इस विपत्तिकाल में राशि जिले को प्रदाय करे। जिस प्रकार लोकसभा के सांसद अपने क्षेत्र में राहत राशि प्रदान कर रहे हैं। उसी प्रकार राज्यसभा के सांसदों से भी जिले के लिए राहत राशि की मांग की जाए। जिले के निवासियों की जिंदगियों की रक्षा में धन की कोई कमी न हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। क्वॉरंटाइन एवं आइसोलेशन सेंटर्स में हो रही अव्यवस्था में सुधार किया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता वाले पीपीई किट एवं अन्य जरूरी सामग्री दिए जाने की आवश्यकता है। जिससे उनकी जान को कोई खतरा होने से बचाया जा सके। ऐसी समस्त सुविधाओं के लिए धन की कमी न हो ये देखना सरकार का काम है और सरकार को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए।


अन्य पोस्ट