धमतरी

नगरी, 24 अपै्रल। भाजपा के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना के चलते लॉकडाऊन से परेशान गरीब परिवार को केन्द्र सरकार के द्वारा दो माह तक 5-5 किलो चावल मुफ्त देने का निर्णय एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्णय का स्वागत योग्य है।
श्री गोलछा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लगाए गए लॉकडाउन से गरीब तबके के लोग रोजी रोटी से छीन जाने से परेशान हैं। वहीं केन्द्र में भाजपा के नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मई एवं जून दो माह तक 5-5 किलो मुफ्त चांवल वितरण का निर्णय लिया जिसका हम स्वागत करते हैं। ऐसे विकट परिस्थिति में 80 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों कोविड वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। इसका भी हम स्वागत करते हैं। केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार ऐसे विकट परिस्थिति में निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।