धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 अप्रैल। तालाबंदी के दस दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों से राय मशविरा किए बगैर ही संपूर्ण लाकडाउन की मुनादी करा दी, जिसे कुछ घंटे बाद ही एसडीएम ने खारिज कर दिया, हालांकि व्यापारियों ने प्रथम नागरिक के अपील का मान रखते हुए अपना कारोबार बंद रखा।
ज्ञात हो कि बुधवार को कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने स्वयं नगर भ्रमण करते हुए किराना व्यापारी, सब्जी एवं फल दुकानदारों से 22 से 26 अप्रैल तक सुबह दो घंटे दुकानदारी न कर सम्पूर्ण लॉकडाउन करने सहयोग मांगा था , इसके पीछे उनकी मंशा यही थी कि कोरोना की चैन तोडऩे बाजार पुरी तरह बंद हो। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष के इस प्रयास पर कुछ घंटे बाद ही जारी एसडीएम के उस आदेश ने पानी फेर दिया, जिसमें कहा गया कि कलेक्टर ने जो आदेश दिया है उसमें सुबह 8 से 10 बजे तक इन दुुुकानदारों को छूट दी गई है इसलिए किसी के कहने से संबंधित दुकानदारों को अपना व्यवसाय बंद करने की जरूरत नहीं है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी के इस अलग-अलग फैसले को लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहे।
गुुुुरुवार सुबह नंप अध्यक्ष के लिए राहत की बात यह थी कि एक भी किराना, सब्जी एवं फलो की दुुकानें नहीं खुुुली। इस तरह एक दिन तो सम्पूर्ण लॉकडाउन सफल रहा।