धमतरी

समाज सेवा व युवाओं के प्रेरणा के लिए जाने जायेंगे पूर्व विधायक गिरी-रंजना
18-Apr-2021 6:32 PM
समाज सेवा व युवाओं के  प्रेरणा के लिए जाने जायेंगे  पूर्व विधायक गिरी-रंजना

धमतरी, 18 अप्रैल। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी के निधन पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि पूर्व विधायक श्री गिरी सादगी और सामाजिक सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता के लिए सभी पार्टी के लोग उनका सम्मान करते थे। उनका देहांत निश्चित ही हृदय विदारक है। उनका जीवन पर्यावरण और समाज के विकास के लिए, उनकी चिंता हमेशा साफ जाहिर होती थी, उनका वक्तव्य हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किए,  उनकी राजनीतिक एवं सामाजिक सक्रियता और कार्यशैली हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा दाई रही, उनको समाज सेवा के लिए याद किया जाएगा।, वह स्वभाव से बेहद मिलनसार थे, एवं जनता के बीच बेहद लोकप्रिय भी थे। उनको समाज सेवा के हमेंशा याद किया जाएगा। 

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर समस्त संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने चरणों में स्थान दे।
 


अन्य पोस्ट