धमतरी

जिले को मिली 25 हजार वैक्सीन की खेप
17-Apr-2021 7:20 PM
जिले को मिली 25 हजार वैक्सीन की खेप

आज से सभी टीकाकरण केंद्रों में फिर से शुरू हुआ टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सहित जिले में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल जिले को शासन से 24 हजार 840 वायल टीका की खेप प्राप्त हुई, जिसमें 20 हजार कोविशिल्ड के और 4 हजार 840 डोज कोवैक्सिन के मिले हैं। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी के साहू ने बताया कि आज जिले के लिए कुल 24 हजार 840 डोज टीके का भंडारण मिला है। इसमें धमतरी ग्रामीण (गुजरा) को 5 हजार, कुरूद को 4 हजार 5 सौ, नगरी को 4 हजार 5 सौ, मगरलोड को 3 हजार 5 सौ तथा धमतरी शहरी स्वास्थ्य केंद्र को 2 हजार डोज भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार 17 अप्रैल से पुन: जिले के सभी टीककरण केंद्रों में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू ढंग से शुरू हो जायेगा। डॉ. साहू ने 45 साल से ऊपर सभी लोगों से टीका अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट