धमतरी
अंतर्जिला परिवहन के लिए कराई गई ई पास की सुविधा मुहैय्या
13-Apr-2021 5:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 13 अप्रैल। जिले के रहवासियों हेतु अंतर्जिला परिवहन के लिए लॉकडाउन अवधि में ई पास की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जेपी मौर्य ने इसके लिए संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम धमतरी चंद्रकांत कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए आज से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक पूरे धमतरी जि़ले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस दौरान अत्यावशयक कार्य जैसे स्वास्थ्य , परिवार में मृत्यु आदि की स्थिति में जि़ले से बाहर जाने के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलेवासियों द्वारा निम्न लिंकhttp://play.google.com/store/apps/details?I’d=com.allsoft.corona में ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन दिया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे