धमतरी

जनपद उपाध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
08-Apr-2021 10:20 PM
जनपद उपाध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

कुरूद, 8 अप्रैल।  जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव , सरपंच  घनश्याम साहू के करकमलों से ग्राम गुदगुदा में लाखों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । 

 जनपद पंचायत कुरूद अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदगुदा में गौण खनिज मद से सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत राशि-  5 लाख ,शासकीय विद्यालय में दिव्यांग शौचालय निर्माण   राशि 98872, रैम्प निर्माण स्वीकृत राशि 21437, तालाब घाट निर्माण स्वीकृत राशि-1.57 लाख रूपये से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन कर मुख्य अतिथि जानसिंग यादव ने कहा कि शाला परिसर में शौचालय और रेम्प  निर्माण से अब दिव्यांग बच्चों को सुविधा मिलेगी। सीसी रोड बनने से कीचड़ से ग्रामीणों को निजात मिलेगी । तलाब घाट निर्माण  से महिलाओं को स्नान करने में सुविधा होगी ।

इस अवसर पर प्राचार्य टीके साहू ,पंच डिसेन ध्रुव, मनीष सोनकर, चैनसिंग , किशोर , महेंद्र  साहू, टुमेश , पितांबर , रिगेश , मनोहर , यादराम , नरेश , राजकुमार , धनीराम , सरजू  साहू ,रामेश्वर सोनकर, मीना साहू, बुधलाल , उलास  साहू, कुंजलाल  , बिसौहा निषाद, सचिव तुलाराम साहू ,शिक्षक डीडी साहू ,टीके सिन्हा ,एनके भारद्वाज, घनश्याम , टीएल साहू, अनुज यादव, द्वारिका साहू उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट