धमतरी

बिना मास्क सडक़, चौक-चैराहों पर घूमने वाले 17 पर जुर्माना
04-Apr-2021 5:15 PM
बिना मास्क सडक़, चौक-चैराहों पर घूमने वाले 17 पर जुर्माना

धमतरी, 4 अप्रैल। कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूर बनाए रखने तथा बारी आने पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

धमतरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में आज राजस्व, नगरपालिक निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना मास्क के सडक़ और चैक-चैराहों पर घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। एस.डी.एम. धमतरी श्री चन्द्रकांत कौशिक से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सडक़, चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूमने वाले 17 लोगों से 8500 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
 


अन्य पोस्ट