धमतरी

पूनम का सेना में चयन
31-Mar-2021 4:57 PM
पूनम का सेना में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 मार्च।
नगर पंचायत नगरी के सुखुराम छेदैहा शिक्षक-जानकी छेदैहा शिक्षिका की पुत्री पूनम छेदैहा का भारतीय सेना के असम राइफल्स में चयन हुआ है। 
पूनम के मन में देश प्रेम का जज्बा बचपन से था। उनके मन में सेना की वर्दी पहनने की काफी जिज्ञासा थी। वार्ड 1 चुरियारा डीही नगरी में निवासरत मेधावी छात्रा पूनम के साहसिक, पराक्रमी और साहस पूर्ण सोच की काफी प्रशंसा हो रही है।

पूनम के सेना में चयन होने पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल, गोंडवाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, एल्डरमेन नरेश छेदैहा,पेमन स्वर्णबेर भरत निर्मलकर, समस्त पार्षद गण, नगर धु्रव गोंड़ समाज नगरी के अध्यक्ष अमोल सिंह धु्रव, संत नेताम, संतोष गंगेश, समारू नेताम, परसादी राम चंद्रवंशी, भांवत राम धु्रव, नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष माखन भरेवा, सचिव ज्वाला प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष श्रवण नाग, सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, सुरेंद्र धु्रव, सुरेश साहू, सुरेश धु्रव, अशोक पटेल, अरविंद नेताम, गजेन्द्र कंचन, महेन्द्र कुमार नेताम,डोमार सिंह धु्रव, सुरेंद्र राज धु्रव, शिवरतन लाल धु्रव, बृजलाल सार्वा,रामकुमार धु्रव तथा नगर के पत्रकार बंधुओं आदि ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट