धमतरी

बसंत नाहर की स्मृति में मास्क वितरण
27-Mar-2021 8:28 PM
बसंत नाहर की स्मृति  में मास्क वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 मार्च। पुन: क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धमतरी में एक बार फिर मास्क वितरण किया गया।

स्वर्गीय बसंत नाहर की स्मृति में विधायक रंजना साहू की अगुवाई में धमतरी शहर के अंतर्गत बालक चौक में मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रमुख रुप से विधायक पहुंचकर आने जाने वाले राहगीरों, खरीददारों के साथ ही दुकानदारों को कोरोरख संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। जिसमें प्रमुख रुप से विधायक के साथ नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, भाजपा संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, नीरज नाहर, युवा मोर्चा महामंत्री अविनाश दुबे, पार्षद मिथिलेश सिन्हा, पूर्व पार्षद सविता यादव, महिला मोर्चा ममता सिन्हा, सूरज शर्मा, गोपाल साहू, नितिन प्रजापति, दौलत वाधवानी, कैलाश सोनकर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रह कर सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों,  दुकानदारों को मास्क वितरण किया एवं दूरी का पालन करते हुए समय-समय पर सेनेटाइजर करते रहने  कोरोना संक्रमण के बचने के लिए प्रेरित किए।


अन्य पोस्ट