धमतरी

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उद्घाटन
27-Mar-2021 8:23 PM
 जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 27 मार्च। जिला अस्पताल में बहुप्रतीक्षित मांग सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से लगाए गए प्लांट का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ मूर्ति,आरएमओ डॉ खालसा ने नारियल फोडक़र शुभारंभ किया।

यह मशीन जर्मन और अमेरिकन टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है।वहां से पार्ट्स मंगा कर महाराष्ट्र में असेंबल हुआ, फिर सीजीएमएससी के माध्यम से सप्लाई कर इसे स्थापित किया गया है। पूरी मशीन एक करोड़ 13 लाख की लागत से लगाई गई है। 17लाख का पाइप लाइन बिछाया गया है और लगभग 10 लाख का निर्माण कार्य हुआ है।जिला अस्पताल में न सिर्फ धमतरी बल्कि बालोद, कांकेर, गरियाबंद एवं अन्य जिलों के भी मरीज बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।

टेक्नीशियन ने बताया कि इस प्लांट से 425 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन बनेगा। जो टैंक में स्टोर होगा।जिसकी क्षमता 3000 लीटर रहेगी। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। जैसे जैसे ऑक्सीजन खाली हो जाएगा वैसे ही ऑटोमेटिक उत्पादन होता रहेगा।


अन्य पोस्ट