धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 मार्च। संयुक्त शिक्षक संघ नगरी ने शासकीय हायर सेकंडरी कुकरेल में पदस्थ व्यख्याता स्व.देवकुमार इन्दोरिया के निधन पर परिवार को सवेदना राशि प्रदान कर सहयोग दिया गया। शासन की ओर से उनके बीमा राशि, अवकाश नगदीकरण की राशि का चेक प्राचार्य के द्वारा उनकी पत्नी मोतिम बाई इंदौरिया को प्रदान किया गया। शासन की ओर से परिवार के भरण पोषण के लिए उनकी पत्नी मोतिम बाई को चतुर्थ ग्रेड पर शाउमा शाला सलोनी में नियुक्ति की गई है।
उपरोक्त जानकारी जिला संयोजक लोमश साहू ने दी दिवंगत परिवार को सहयोग प्रदान करने एवं अनुकम्पा नियुक्ति पर शासन के प्रति आभार एव जिला शिक्षा अधिकारी ,एवं सभी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित की गई।
इस अवसर पर कुकरेल जोन अध्यक्ष गेवेंद्र कामड़े, नीरज सोन, ब्लॉक अध्यक्ष पदुम साहू, खिंजन साहू, लोचन साहू, नंदलाल कश्यप, वासुदेव सोनकर, देवकांत गजपाल,जोहन नेताम, दिलीप निषाद, मोहन मरकाम, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष शोभा गुप्ता, पुष्पा साहू, निर्मला साहू, शुसमा हिरवानी, निधि गजेंद्र, कल्पना सोनी,वर्षा अग्रवाल, नंदिता ठाकुर, तोरण नेताम,आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।