धमतरी

शराब दुकान के विरोध में खोला मोर्चा
25-Mar-2021 5:26 PM
शराब दुकान के विरोध में खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  25 मार्च। 
कल सोरिद वार्ड बागतराई रोड में देशी शराब दुकान के खुलते ही आस पास के दो गांव व सोरिद वार्ड की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुँच गई। दुकान के सामने बैठकर विरोध जताया। खबर मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। विरोध को देखते हुए दुकान का शटर बन्द करवाना पड़ा। 

नवागांव वार्ड स्थित देशी शराब दुकान को सोरिद वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसकी भनक वार्ड और गांव  के लोगों को लग गई, तुरंत एक दूसरे को खबर कर लोग वहां पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते में उनकी बेटियां स्कूल कॉलेज से रोजाना आना जाना करती है, खेतो में महिलाएं काम करने जाती हैं। 

उन्होंने ये भी बताया कि गाँव के पुरुष घर का चावल और अनाज बेच कर शराब पी देते है, ऐसे में गाँव मे ही दुकान के खुलने से और ज्यादा मुसीबत बढ़ जाएगी, कहा कि दुकान खुलने के प्रस्ताव का ही पहले से लिखित में विरोध किया गया था।
बावजूद इसके दुकान खोली गई है। अब ग्रामीण हर कीमत पर दुकान बंद करने की मांग पर अड़ गए है।  
 


अन्य पोस्ट