धमतरी

समाज में नफरत नहीं सद्भावना की जरूरत-तारिणी
25-Mar-2021 5:23 PM
समाज में नफरत नहीं सद्भावना की जरूरत-तारिणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 मार्च।
होली एक ऐसा पर्व है जिसमें ऊंच-नीच जात-पात रंजोगम भूलकर लोग प्रेम के रंग में रंग कर एक दूजे को गले लगाते हैं, लेकिन इस बार हमें जरा सावधानी बरतने की जरूरत है क्यों कि कोरोनावायरस फिर लौट आया है। उक्त बातें जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम तर्रागोंदी में आयोजित फाग महोत्सव में कही। 

भखारा तहसील अंतर्गत ग्राम तर्रागोंदी में ग्रामीणों के आमंत्रण पर पहुंची मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि होली पर्व में हमें संकल्पित होना चाहिए कि समाज में नफरत की जगह प्रेम और सद्भावना हो । सभी वर्ग के लोग ऊंच-नीच,अमीर-गरीब का ध्यान दिए बगैर एक रंग में रंगे हो। 

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता   नीलम चन्द्राकर ने सभी को पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड की वजह से इस बार हमें त्योंहारमनाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है । 
फाग महोत्सव में जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, मनीष साहू, चन्द्रप्रकाश देवांगन, उमेश कंडरा, लेखराम साहू, लीलाराम, चमन लाल, तामेश्वर, विनायक राम साहू, मालती, गजेंद्र साहू, भानुराम साहू, डोमन , कीर्तन सेन, सोहनलाल, अरुण, आदित्य,  हेमेंद्र, गौतम, चूड़ामणि साहू सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इसी तरह गुरुवार को  ग्राम ग्राम पंचायत सिंधौरी कला मे सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। स्कूली छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि आज की  बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, हमें बस उन्हें  अवसर देने की जरूरत है।

इस अवसर पर थानूराम साहू जनपद सदस्य, भानुप्रताप साहू सरपंच , ऋषि राम साहू शाला समिति अध्यक्ष , भीखम यादव , केवल साहू,  रोशन साहू , देवाराम साहू , खेमिन साहू ,शिक्षक  आरआर साहू , डीआर साहू,  सुधा साहू , भगवती प्रसाद वर्मा , उज्जवला सिन्हा , गायत्री साहू , अरुणा नेताम,  हेमनंदनी साहू , ओम  पांडे,  भूमिका ध्रुव ,देविका मंडावी,भुनेश्वरी , ईशा नेताम, मानसी मंडावी ,दीपिका पटेल , तारिणी यादव आदि   उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट