धमतरी

विधायक ने दी मास्क लगाने की समझाईश
24-Mar-2021 5:42 PM
विधायक ने दी मास्क  लगाने की समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 मार्च।
अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम तर्रागोंदी में आयोजित मानस सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए तथा सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाइश दी ।  

 भखारा क्षेत्र के ग्राम तर्रागोंदी में रामायण सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि विभिन्न तीज त्योहारों की अपनी अलग पहचान है, लोककला और छत्तीसगढ संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कोरोना महामारी से बचने सभी को मास्क  अनिवार्य रूप से लगाने की बात समझाई ।  इस मौके पर  सरपंच मालती गजेंद्र साहू , चोवाराम साहू, आनंद यदू , यदुनाथ साहू , विनायक, डॉ दीनदयाल साहू, अलख राम लीलाराम एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट