धमतरी

पीजी कॉलेज में अनाधिकृत प्रवेश करने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहित चार पर जुर्म
22-Mar-2021 5:13 PM
पीजी कॉलेज में अनाधिकृत प्रवेश करने पर  भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहित चार पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च।
पीजी कालेज में संचालित कक्षा में बिना अनुमति के प्रवेश करने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है।

सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे की ओर से एक लिखित शिकायत शनिवार को कोतवाली थाना में दी गई है, जिसके मुताबिक 18 मार्च को महाविद्यालय परिसर के विज्ञान संकाय नवीन भवन में संचालित बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षा संचालित थी। 

कक्षा में अतिथि प्रध्यापक कु.वीणा निर्मल अध्यापन कार्य कर रही थी, तभी भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, अविनाश दुबे, एवं पुष्कर यादव अनाधिकृत प्रवेश कर महाविद्यालय की अध्यापन व्यवस्था को बाधित किया है। 

बताया गया कि महाविद्यालय में संचालित कक्षा में किसी भी बाहरी अथवा अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णता वर्जित है। वहीं शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 186,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट