धमतरी
सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने पर 200 का अर्थदण्ड
18-Mar-2021 7:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 18 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्रभारी कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले के सार्वजनिक स्थलों में मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रूपए का अर्थदण्ड लगाना सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने आयुक्त, नगरपालिक निगम तथा सभी नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक से अधिक बार अर्थदण्ड आरोपित होने एवं निर्देश के बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जाता है, तो उसके अर्थदण्ड में वृद्धि की जाए।
साथ ही कोविड 19 एवं आगामी मौसमी बीमारियों को ध्यान में रख शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे