धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 मार्च। नगर पंचायत नगरी वार्ड नंबर 12 स्थित आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा रथ का पूजा अर्चना कर नगर पंचायत नगरी के पार्षद अश्वनी निषाद व पूनम बलजीत छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर पूरे क्षेत्र में पोषण के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से रवाना किया।
महिला बाल विकास परियोजना नगरी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई एवं अन्य प्रशासन का कार्यक्रम हुआ। पार्षद पूनम छाबड़ा ने कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम महिला एवं बाल विकास द्वारा किया जा रहा है व गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से खानपान एवं साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए तथा आंगनबाड़ी में शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी तालेश्वरी, पर्यवेक्षक चेमीन साहू, पुष्पा मोहते, रेनू शर्मा, राम बाई, अनीता यादव, नगर पंचायत नगरी के समस्त आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता बहने उपस्थित थी।