धमतरी
लखमा को अजजा सेवक संघ ने सौंपा ज्ञापन
17-Mar-2021 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 17 मार्च। ग्राम हिर्रीडीही (बेलरगांव) में विगत दिनों आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कवासी लखमा कैबिनेट मंत्री से सौजन्य भेंट कर अनुसूचित जनजाति संवर्ग के शासकीय सेवकों को पदोन्नति देने तथा नियम विरुद्ध पदोन्नति रोकने व फर्जी प्रमाण पत्र धारी अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों की सेवा से बर्खास्तगी करने सहित अजजा शासकीय सेवक के अनेक मामलों पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में छग अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष डोमार सिंह धु्रव, उपाध्यक्ष मोहन सिंह कुर्रू, सचिव बुधराम नेताम, जे आर नागेश, एस आर नेताम, कृष्णा मरकाम, आर डी नेताम,बाबूलाल नेताम, सुरेंद्र नेताम,जोहन नेताम, कृष्ण कुमार मरकाम, द्वारका नेताम, हरक मरकाम, लक्ष्मीनाथ नेताम, महेश मरकाम आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे