धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता1
धमतरी, 16 फरवरी। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो फैलाने वाले युवक को दमोह एमपी से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को प्रार्थिया ने नगरी थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रॉन्ग नंबर के जरिए दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर उकसाते हुए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए अन्य ग्रुप में वायरल किया तथा व्हाट्सएप में टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से उसे अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर दीगर प्रांत दमोह मध्यप्रदेश भेजा। साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की पता तलाश करते हुए उसके घर में दबिश दी। जिस पर आरोपी भगवान दास रैकवार उर्फ अरमान उर्फ भग्गू उम्र 26 वर्ष दमोह (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट व सिम मौके पर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत थाना नगरी लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।