धमतरी

पुलवामा हमले के शहीद जवानों को युकां ने दी श्रद्धांजलि
15-Feb-2021 7:19 PM
पुलवामा हमले के शहीद जवानों को युकां ने दी श्रद्धांजलि

नगरी, 15 फरवरी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद देश के वीर जवानों को ब्लॉक युवा कांग्रेस नगरी द्वारा कैंडल जलाकर कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भीषम यादव, शिव साहू, हेमू साहू, सोहेल मंशुरी, ईशू अली, बिरेन्द्र निर्मलकर, सालिक साहू, सेवन साहू, पवन साहू, खिलावन, कपिल साहू, संतोष साहू, श्यामसुंदर साहू सहित युुवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट