धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मगरलोड के रेस्ट हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर याद किया जाता है।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि गांधीजी का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि उनसे जितना सीखा जाए, उतना कम है। गांधीजी ने अपने आदर्शों के आधार पर ऐसे बड़े-बड़े काम किए हैं, जो कि मिसाल बन गए। गांधीजी ने अपने जीवनकाल में कई सारी बातें ऐसी कही है, जो कि जानने और अपने जीवन में उतारने योग्य हैं।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिहु राम साहू , महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, जनपद सदस्य गिरीश साहू, जनपद विधायक प्रतिनिधि रवि निर्वाण, ब्लाक विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द धनंजय, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू साहू,उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा,पार्षद देवेन्द कुमार साहू, कमलेश कुमार बंजारे,पूनम पप्पू सोनी, ब्लाक कांग्रेस किसान अध्यक्ष, एल्डरमैन लीला राम साहू,हीरा लाल साहू, उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, डाकवार साहू,मोहन चक्रधारी, छाया पार्षद रूखमणी तोरण सिन्हा, कांति साहू आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।