धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी। हल्बा समाज नगरी द्वारा आयोजित अमर शहीद गैंंदसिंह नायक बलिदान दिवस कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा अमर शहीद गैंदसिंह नायक के चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक ने उन्हें याद करते हुए कहा कि आदिवासियों पर सन् 1824 के आते-आते तक अंग्रजों द्वारा अत्याचार काफी बढ़ गए थे। तभी अबूझमाडिय़ों के बीच उनका नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरा गैंद सिंह नायक।
गैंद सिंह ने कुछ महीनों के अंदर ही आदिवासियों का एक विद्रोही संगठन तैयार कर लिया। संगठन तैयार होते ही गैंद सिंह ने अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। उन्होंने अंग्रेज मुक्त बस्तर का नारा दिया और यहीं से देश में स्वतंत्रता आंदोलन का पहला आगाज हुआ। अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते 20 जनवरी 1825 को परलकोट महल के सामने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गैंद सिंह को अंग्रेजी सत्ता ने फांसी दे दी। गैंद सिंह स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हो गए।
शहीद गैंदसिंह ने अंग्रेजों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई और बस्तर के आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बस्तर के अबूझमाड़ में क्रांति की मशाल जलाने वाले शहीद गैंदसिंह को उनकी पुण्यतिथि पर गर्व और सम्मान के साथ याद किया जाता है। ऐसे वीर सपूत को छत्तीसगढ़ और पूरा देश नमन करता है। उनका बलिदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
इस दौरान हल्बा समाज नगरी द्वारा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव से शेड निर्माण की मांग रखी जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर हल्बा समाज भवन नगरी मे शेड निर्माण की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव, एल्डरमेन नरेश छैदैय्या, ठेनही सरपंच सिरिधरन सोम,पार्षद सोहन चतुर्वेदी, पार्षद टिकेश्वर धु्रव, रामलाल श्रीमाली, बंशी श्रीमाली, देवेश सूर्यवंशी, प्रमोद कुंजाम सहित हल्बा समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं समाजिक बन्धु उपस्थित थे।