धमतरी

खेल से मिलता है अनुशासन का पाठ-शारदा
16-Jan-2021 5:19 PM
खेल से मिलता है अनुशासन का पाठ-शारदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जनवरी। 
सहारा इंडिया क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू ,जनपद सदस्य गजेंद्र साहू ,पुर्व जनपद सदस्य दयाराम साहु, सरपंच रामचंद्र साहू ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

कुरूद जनपद अतंर्गत ग्राम पंचायत बगदेही में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला थुहा और भठेली के मध्य खेला गया। जिसमें थुहा विजेता एवं भठेली,उपविजेता बना। तीसरे स्थान पर सिहाद की टीम रही। 

जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने खिलाडिय़ों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल अनुशासन सिखाता हैे जीवन में अनुशासन का बड़ा माहत्व होता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष चिंतामणि साहू, थानेश्वर साहू ,चंद्रभान प्रवीण ठाकुर, योगेश कुमार, डेमन साहू, गुलशन निर्मलकर, लोमन,लीलागर निषाद, जगेंद्र साहू,लोमस यादव,शुभम गोस्वामी,नंदू साहू,खेमराज, जगन्नाथ,रोशन,तरुण, धन्नू साहू, श्याम साहू आदि मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट