धमतरी

दुकान किराया बाकी, नपं ने की तालाबंदी
16-Jan-2021 5:15 PM
दुकान किराया बाकी, नपं ने की तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जनवरी।
नगर पंचायत कुरूद की टीम ने लम्बे समय से किराया जमा नहीं करने वाले प्रकाश (पप्पी), सुरेश पिता लक्ष्मण दास चैनवानी के दो दुकानों पर ताला लगा दिया। पुराना बस स्टैण्ड के दुकान किरायेंदार कृपाराम यादव एवं थानेश्वर शर्मा ने तालाबंदी के दौरान 2 दिवस के भीतर राशि जमा करने की मोहलत मांगी। 

सीएमओ मनोज जायसवाल ने बताया कि जिन दुकानदारों की राजस्व एवं अन्य देनदारियां बाकी है। उन्हें भी नोटिस भेजा गया है। समय पर राशि जमा नही करने पर सभी बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी। 

वसुली टीम में उपअभियंता पुष्कर चन्द्राकर राजस्व उपनिरिक्षक गोपाल सिन्हा, राजस्व प्रभारी यशवंत सिन्हा, प्रवीण कटारिया, राजेन्द्र साहू, शशिकांत नेताम, हितेन्द्र धु्रव,उमेश साहू शामिल थे। 
 


अन्य पोस्ट