धमतरी

व्यापारी कल्याण संघ द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन
28-Dec-2020 4:22 PM
व्यापारी कल्याण संघ द्वारा  खेल स्पर्धा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 दिसंबर। 
व्यापारी कल्याण संघ कुरूद के तत्वावधान में एक दिवसीय व्यापारी मिलन व खेल उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट, बेडमिंटन, कुर्सी दौड़, स्लो सायकल आदि खेलो का मजा लिया गया ।

कुरुद के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। क्रिकेट में विजेता इलेक्ट्रॉनिक इलेवन टीम उपविजेता किराना इलेवन की टीम रही,बैडमिंटन युगल में विजेता दिनेश केला-योगेश सिन्हा, उपविजेता सचिन बागे-चन्दन केला,कुर्सी दौड़ मे प्रथम मयंक चंद्राकर व द्वितीय मनोज केला रहे। 

स्लो सायकल में प्रथम राहुल जगवानी, द्वितीय रूद्र प्रताप ठाकुर रहे। कुर्सी दौड़ व स्लो सायकल प्रतियोगिता में विशेष सहयोग खिलेश्वरी सिन्हा,विन्दा  पटेल,राकेश यादव का रहा।सभी खेलो में विजेताओ और उपविजेताओ को स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत ,निरंजन सिन्हा ,  मनोज जायसवाल सीएमओ, पार्षद मनीष साहू,  देवव्रत साहू, डूमेश साहू, चुम्मन दीवान,रोशन जांगड़े, राघवेन्द्र सोनी, भानू चंद्राकर  वरिष्ठ नागरिक मुरली शादीजा, नवलकिशोर केला, सुरेश वर्दियानी, अनिल बजाज, भूषण देवांगन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, खिलेंद्र चंद्राकर, रवि चंद्राकर, राकेश जैन, धनेश बैस,हरीश केला, प्रसन्ना नायडू, कौशल सिन्हा, ,रोशन निर्मकलर,आशीष शाजीदा, रजत जैन, योगेश जैन, सूरज देवांगन, राज देवांगन, अनुप यादव,अमित आमदे,जितेंद्र सिन्हा, अशोक,कोमल साहू  पुष्कर गोस्वामी, तुकेश साहू , मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे ।

 


अन्य पोस्ट