धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। ग्राम चरमुडिय़ा में पंचायत के तमाम कोशिशों के बावजूद बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ सतनामी समाज के युवाओं ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने गाँव में अवैध धंधे से जुड़े लोगों को चेतावनी देकर प्रशासन से भी सहयोग की आपेक्षा जताई है।
कुरुद से लगे ग्राम पंचायत चरमुडिय़ा में लंबे समय से फलफूल रहे नशे के अवैध कारोबार से गाँव का माहौल खऱाब हो रहा है, नशे के कारण गाँव के आस पास चोरी व लूट की घटनाएं बढऩे लगी है। आए दिन गाँव की शांति भंग होने से परेशान लोगों ने शराब व नशीली पदार्थों के बिक्री के विरोध में सतनामी समाज चरमुडिय़ा व ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर इसकी बिक्री बंद कराया।
ग्रामीणों ने उन ठिकनों में जाकर नशा प्रदार्थ, डिस्पोजल व पानी पाउच के विक्रय बंद करने हेतु संबंधित पक्ष को समझाइश दी। ग्रामीणों ने सभी दुकानदारों व अवैध नशीले पदार्थों के विक्रेताओं को चेतावनी देकर गाँव की सुख शांति के लिए सहयोग करने की अपील की।
सरपंच नीतू तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया कि महिला कमांडो का गठन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग लगातार अवैध शराब व नशा बेचने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है, फिर भी इस अवैध धंधे से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला है। अब इस मुहिम को युवा वर्ग के सहयोग से आगे बढ़ाकर गाँव से अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाएंगे।
इस मौके पर तेजेन्द्र तोडेकर,लक्की, रामभगत तोडेकर, मुकेश जोशी, सुरेन्द्र, हेमंत, बसंत, रामदयाल, सुजित, कृष्णा जोशी, जितेन्द्र, उमेंद बांधेकर, रिषीकेश, सतीश, भागवत, राहुल बांधेकर, दिनदयाल, अनुराग, देवेन्द्र, लक्ष्मण, सूखेराम, सुखदेव भारती, चन्द्रकुमार टण्डन, मोहन लहरे, गौकरण जांगडे, हरिशचन्द्र, भूपेश जाँगडे, शेखर, निलेश लहरे, प्रदीप नवरंगे, गोवर्धन टण्डन, हितेश बांगडे आदि उपस्थित थे।


