धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। धान खरीदी सहित किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारणी चन्द्राकर के नेतृत्व में वर्तमान एवं पूर्व विधायक, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, संगठन से जुड़े सैकड़ों कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, और किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को कुरुद और धमतरी के बीच संबलपुर नेशनल हाईवे में कांग्रेसी और किसानों ने सडक़ पर धान से भरे बोरे रख चक्काजाम किया। विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, प्रभात राव, शारदा साहू, देवव्रत साहू आदि ने कहा कि किसान चोर उचक्के नहीं हैं, जो प्रशासन के लोग मनमाने ढंग से किसानों के घर जा रहे हैं, जबरदस्ती रकबा समर्पण कराया जा रहा है। कांग्रेस ने प्रशासन को आगामी दिनों मे व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में इससे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष तारणी चन्द्राकर ने कहा कि धान खरीदी सत्र की शुरूआत से ही भारी अव्यवस्था बनी हुई है। किसानों को कभी टोकन जारी नही होने, कभी खरीदी सीमा की लिमिट घटाने और खरीदी केन्द्रों पर अव्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारणों से किसान महिनों से अपनी उपज बेचने के लिए भटकने मजबूर है। खरीदी प्रक्रिया को सुगम बनाने के बजाय भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों के ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा छोटे किसानों पर रकबा समर्पण हेतु चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रताडि़त किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज यहां बड़ी संख्या में ऐसे छोटे किसान उपस्थित है जिनको धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमें सैकड़ो आवेदन मिले हैं जिनका धान प्रशासन द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है।
कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ट्रैक्टर चलाते हुए आंदोलन में भाग लेकर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने ट्रैक्टर में बैठे बैठे ही भाजपा सरकार को ललकारते हुए कहा कि डबल इंजन की इस सरकार ने जनता एवं किसान को धोखा देने का काम किया है। 50 क्विंटल का टोकन काट कर 30 क्विंटल धान खरीदा जा रहा ह है। अधिकारी दबाव डाल कर 20 क्विंटल को सरेंडर करवा रहे हैं। सरकार किसान को चोर साबित करने घर-घर जाकर धान चेक करवा रही है जो इतिहास में आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है।
श्री साहू ने कहा कि विष्णु देव सरकार ने 2 साल में ऐसे बड़े-बड़े मूसवा पाल रखा है जो करोडो का धान खा गए ऐसे ही चलता रहा तो 5 साल में ये पूरा छत्तीसगढ़ खा जाएगें। अंत में कांग्रेस जनों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा और एसडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी ध्रुव, पंकज महावर, शरद लोहाना, मोहन लालवानी, विपिन साहू, विजय देवांगन, कविता बाबर, आनंद पवार, खिलेंद्र ध्रुव, योगेश शर्मा, गौतम वाधवानी, होमेन्द्र साहू विनीत बाफना, अनवर रजा, बृजेश जगताप, डीहूराम, राजू साहू, गोविंद साहू, अविनाश गौर, गीतराम सिन्हा, रामेश्वर साहू, कामराय, तारेंद्र साहू, जानसिंह यादव, मिलन साहू, पंकज जोशी, पूर्णेन्द्र, गोविंद साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


