धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस इस बार भी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह में नगर की प्रथम नागरिक ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विभिन्न शासकीय अर्ध शासकीय दफ्तरों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की अजमत को सलाम किया। 26 जनवरी को पहले संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण कर नगर पालिका भवन में अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने अपने परिषद सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व सभी पार्षदों ने अपने वार्ड में तिरंगा फहराया इसके अलावा जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन ने जनपद सदस्यों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, कांग्रेस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष की अस्वस्थता के चलते वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकार ने झंडा फहराया। आशीष शर्मा ने पीसीसी चीफ़ के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकार, राजकुमारी दीवान, शारदा साहू, रमेश्रर साहू, नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू, पार्षद रजत चन्द्राकर, उत्तम साहू, राखी चन्द्राकर, उर्वशी चन्द्राकर, अर्जुन धु्व, हितेंद्र केला,मनोज अग्रवाल, चुम्मन दीवान, रवि शर्मा, पप्पू राजपूत, तुकेश साहू, रोशन जांगड़े, संतोष प्रजापति आदि मौजूद थे।
विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने टैक्सी यूनियन में ध्वजारोहण किया। प्रेस क्लब में आर्मी के सेवा निवृत्त जवान आलोक वर्मा ने अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा, महासचिव धनसिंह सेन, पूर्व अध्यक्ष जमाल रिजवी, अजय केला, गणेश साहू, चंदन शर्मा, मालकराम साहू, जितेंद्र चन्द्राकर, रामनारायण शर्मा, धनेश्वर निर्मलकर एवं स्कूली बच्चों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया कोआपरेटिव बैंक में प्रबंधक टीके बैस, कुरुद सोसायटी में प्रबंधक टीआर बांसकार, बीआरसी भवन में कुलेश्वर सिन्हा ने ध्वजारोहण किया गया।
नगर का मुख्य ध्वजारोहण समारोह लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान में हुआ। जहाँ नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संदेश में सभी को गणपर्व की बधाई देते हुए नगर विकास से जुड़े कार्यों का उल्लेख किया। श्रीमती चन्द्राकर ने मंच से नगर एवं क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।
इस मौके पर नगर की शासकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद थे।


