धमतरी

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.बिंद्रा ने समझाया सफलता का फंडा
28-Jan-2026 3:02 PM
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.बिंद्रा ने समझाया सफलता का फंडा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 जनवरी। युवा सपनों को अनंत अम्बर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कुरुद में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.विवेक बिंद्रा को आमंत्रित किया गया। सामने बैठीं हजारों की भीड़ को उन्होंने अपनी बातों से मोटिवेट करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को लोगों की सहभागिता एवं व्यवस्था के प्रशासनिक नजरिये से देखे तो ठीक था, पर आयोजकों के मकसद की पूर्ति का प्रतिशत तो जनता को ही तय करना होगा।

                    अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरुद में 27 जनवरी को अजय फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रशिक्षक डॉ.विवेक बिंद्रा का मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसाय और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वाहनों की व्यवस्था कर पुरे विधानसभा से छात्र छात्राओं को बुलाया गया था। इसके अलावा बिजऩेस बढ़ाने, सेल्स सुधारने, टीम मैनेजमेंट और खुद में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के गुर सीखने के इच्छुक लोगों की तादाद भी अच्छी खासी रही।

एआई के बढ़ते प्रभाव से नौकरी के घटते मौके और बढ़ते मानसिक तनाव से लोगों को उबारने जिनके पास सबकुछ है और जिन्हें सबकुछ पाना है ऐसे लोगों के द्वारा जगह जगह अध्यात्मिक कथा वाचक और प्रोफेशनल मोटिवेशनल गुरुओं का कार्यक्रम कराया जा रहा है।

 इसी क्रम में कुरुद पहुंचे डॉ. बिंद्रा ने पूरे तामझाम के साथ एक घंटे से अधिक समय तक अपनी बात कही। उन्होंने मंच के पीछे लगी एलएडी स्कीन एवं म्यूजिक की मदद से अपनी स्पीच से जुड़े प्रसंगों में जीवंतता प्रदान की। उन्होंने धर्म ग्रंथों और आधुनिक कारपोरेट जगत के हवाले से बताया कि अर्निग के लिए लर्निंग और चिंता के बदले चिंतन बढ़ाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि खुद पे भरोसा कर इंसान कोई भी अविश्वसनीय टारगेट पूरा कर सकता है। प्रेम और क्रोध के बिना जीवन की कल्पना करने वाले लोगों को उन्होंने कहा कि एक नया आइडिया आपका जीवन और व्यापार बदल सकता है।

 इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में विधायक अजय चंद्राकर ने एआई के बढ़ते प्रभाव, नौकरी के घटते अवसर, बढ़ती प्रतिस्पर्धा से उपजने वाले अवसाद को वैश्विक चुनौती करार देते हुए पड़ोसी देशों का उदाहरण देते हुए व्यवस्था बदलने के लिए आगे आ रहे जेन जी को सही दिशा देने की जरूरत बताई।

आभार प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापार और उधोग जगत के लोग, प्रशानिक अधिकारी, छात्र छात्राएँ, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट