धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। मगरलोड जनपद पंचायत परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू द्वारा विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं वन्दे मातरम् का समूह गायन कर देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई।
कार्यक्रम को संबंधित करते हुए जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों,स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष खिलेश साहू, जनपद सदस्य हेमलता ध्रुव, डुगेश्वरी साहू, केवल कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या ठाकुर, पंचायत इंस्पेक्टर दीपक भीमगंज सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


