धमतरी
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं में छिपी प्रतिभा को दिशा देना है-अजय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 जनवरी। जेनजी युवाओं, महिला व उद्यमियों को सफलता के टिप्स देने अजय फाउंडेशन के बैनर तले मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर व बिजऩेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा को कुरुद आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत 27 जनवरी को वें यहाँ हजारों लोगों को अपने प्रेरक उद्बोधन से सफलता का मार्ग सुझायेंगे। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन और टीम अजय द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरुद में अजय फाउंडेशन के तत्वावधान में युवाओं और महिलाओं के भीतर छिपी प्रतिभा से परिचय करा उन्हें सही दिशा एवं मार्गदर्शन देकर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं देश के नंबर1 बिजऩेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा का प्रेरक उदबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें डॉ.बिंद्रा अपनी लोकप्रिय ‘बाउंस बैक’ सीरीज़ के अंतर्गत बिजऩेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए, सेल्स कैसे बढ़ें, टीम मैनेजमेंट, नेतृत्व क्षमता और करियर में सफलता के व्यावहारिक मंत्र साझा करेंगे। साथ ही युवाओं को मानसिक दृढ़ता, आत्मनिर्भरता, ‘सोलोप्रेन्योर’ बनने, छोटे स्टार्टअप शुरू करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने के रास्ते बताएंगे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को उनसे सीधे संवाद करने और अपने व्यापार, स्टार्टअप एवं करियर से जुड़े प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा।
ज्ञात हो कि नगर एवं क्षेत्र के युवाओं में ज्ञान और चेतना का संचार करने के इरादे से बेहद चिंतनशील क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा यहाँ ख्यातनाम शख्सियत चेतन भगत, अनुपम खेर जैसे लोगों को बुलाकर ज्ञान की घुट्टी पिला चुके हैं।
आज का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने, यह सोच रखने वाले विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि इसी पवित्र उद्देश्य के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। डॉ. बिंद्रा इसके पूर्व छत्तीसगढ़ में ‘उद्गार यूथ फेस्टिवल’ जैसे आयोजनों के माध्यम से 15 हजार से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन दे चुके हैं। कुरुद के युवा भी अब उनसे सीधे संवाद कर अपने व्यापार, स्टार्टअप और करियर से जुड़े सवालों के जवाब पा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन कुरुद को युवा नेतृत्व और उद्यमिता के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलने वाले इस प्रोग्राम में युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी तगड़ी रहेगी। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगो में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


